Browse songs by

hamane hasarato.n ke daaG aa.Nsu_o.n se dho liye

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हमने हसरतों के दाग़ आँसुओं से धो लिये
आपकी ख़ुशी हुज़ूर बोलिये न बोलिये

क्या हसीं ख़ार थे जो मेरी निगाह ने
सादगी से बारहा रूह में चुभो लिये

मौसम-ए-बहार है अम्बरीं खुमार है
किसका इंतज़ार है गेसुओं को खो.लिये

ज़िंदगी का रास्ता काटना तो था 'अदम'
जाग उठे तो चल दिये थक गये तो सो लिये

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image