Browse songs by

hamane ghar chho.Daa hai rasmo.n ko to.Daa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हमने घर छोड़ा है रस्मों को तोड़ा है
दूर कहीं जाएंगे नई दुनिया बसाएंगे

तेरे बिना जीना पड़े दिन वो कभी भी ना आए
कोई हमको जुदा कर न पाए
बस इक बार किया है मैने तुझे प्यार किया है
हम तेरी बाहों में जन्नत को भुलाएंगे
हमने घर छोड़ा है ...

इस प्यार की दिल की ज़मीं सपनों की ऊंची दीवारें
कहियां मोहब्बत की खिलने लगीं आईं मिलन की बहारें
जन्मों की प्यास बुझा दे मुझको गले से लगा ले
प्यार के इस मंदिर को चाहत से सजाएंगे
हमने घर छोड़ा है ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image