Browse songs by

hamako to yaaraa terii yaarii jaan se pyaarii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कि : हमको तो यारा तेरी यारी जान से प्यारी
तू चाहे तोड़ दे
तुझको दीवाना ( कैसे छोड़ दे ) -२
ए हमको तो यारा ...

दिल के हीरे मोती आजा मेरे दिल में आ
तू है दौलत मेरी आ मेरी मंज़िल में आ
ऐ मेरी तमन्ना तू कहीं न जा हाय रे हाय कहीं न जा
ए दिल के हीरे मोती ...
हमको तो यारा ...

आ : हो गया तुम्हारा जब मेरी बाँहों का हार
बेच भी डालो तो मेरा क्या है दिलदार
मैं तो इतना जानूँ मुझको है तुमसे प्यार हाय रे हाय तुमसे प्यार
कि : हमको तो यारा तेरी यारी
आ : दिलबर
कि : जान से प्यारी
आ : दिलबर
तू चाहे तोड़ दे
तुझको दीवाना ( कैसे छोड़ दे ) -२

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image