Browse songs by

hamako to jaan se pyaarii hai.n tumhaarii aa.Nkhe.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हम को तो जान से प्यारी हैं तुम्हारी आँखें
हाय काजल भरी मदहोश ये प्यारी आँखें

मस्त आंखें हैं के गाते हुए मयखाने हैं
मस्त आंखें हैं के छल्के हुए पैमाने हैं
हमने देखी नहीं ऐसी तो कँवारी आँखें
हाय काजल भरी मदहोश ये प्यारी आँखें
हम को तो जान से ...

रोशनी चाँद में सूरज में हैं जब तक कायम
ज्योत रोशन रहे आँखों में तुम्हारी हर दम
ये दुआ है कि सलामत रहे प्यारी आँखें
हाय काजल भरी मदहोश ये प्यारी आँखें
हम को तो जान से ...

Comments/Credits:

			 % Credits:Shalini Razdan, Surajit Bose
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image