hamako man kii shakti denaa
- Movie: Guddi
- Singer(s): Vani Jairam
- Music Director: Vasant Desai
- Lyricist: Gulzar
- Actors/Actresses: Jaya Bhaduri, Samit Bhanja
- Year/Decade: 1971, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)
हम को मन की शक्ति देना, मन विजय करें
दूसरोंकी जय से पहले, खुदकी जय करें
हम को मन की शक्ति देना ...
भेद-भाव अपने दिलसे, साफ़ कर सकें
दूसरोंसे भूल हो तो, माफ़ कर सकें
झूठ से बचे रहें, सचका दम भरें
दूसरोंकी जयसे पहले, खुदकी जय करें
हम को मन की शक्ति देना ...
मुश्किलें पड़ें तो हमपे, इतना कर्म कर
साथ दें तो धर्म का, चलें तो धर्म पर
खुदपे हौसला रहे, सचका दम भरें
दूसरोंकी जयसे पहले, खुदकी जय करें
हम को मन की शक्ति देना ...
Comments/Credits:
% Credits: rec.music.indian.misc (USENET newsgroup) % Pankaj Joshi (aspnj@asuvm.inre.asu.edu) % Preetham Gopalaswamy (preetham@src.umd.edu) % Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)