hamako kisake Gam ne maaraa ye kahaanii phir sahii
- Movie: Live In Concert 2 (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Mansoor Anwar
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दिल की चोटों ने कभी चैन से रहने न दिया
जब चली सर्द हवा मैंने तुझे याद किया
इसका रोना नहीं क्यूँ तुमने किया दिल बरबाद
इसका ग़म है के बहुत देर में बरबाद किया
हमको किसके ग़म ने मारा ये कहानी फिर सही
किसने तोड़ा दिल हमारा ये कहानी फिर सही
दिल के लुटने का सबब पूछो न सबके सामने
नाम आयेगा तुम्हारा ये कहानी फिर सही
नफ़रतों के तीर खा कर दोस्तों के शहर में
हमने किस किस को पुकारा ये कहानी फिर सही
क्या बताएं प्यार की बाज़ी वफ़ा की राह में
कौन जीता कौन हारा ये कहानी फिर सही
Comments/Credits:
% It is also in Enchanting Hour.
