hamako hu_aa hai pyaar bataa_o ham kyaa kare.n
- Movie: Sainik
- Singer(s): Alka Yagnik, Vinod Rathod
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Akshay Kumar, Aloknath, Ashwini Bhave, Satish Shah, Ronit Roy, Farheen
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हमको हुआ है प्यार बताओ हम क्या करें
अब जीना हुआ दुश्वार बताओ हम क्या करें
हमको हुआ है प्यार ...
हमने तुम्हें देखा सनम दिल दीवाना हो गया
आँख लड़ी बात बढ़ी चैन कहीं खो गया
हमको मोहब्बत में मिलीं इतनी बेकरारियाँ
अब तो सही जाएं न कहीं थोड़ी सी भी दूरियाँ
अरे नैना हुए हैं चार बताओ हम क्या करें
हमको हुआ है प्यार ...
कोई यहाँ कुछ भी कहे हम नहीं मानेंगे
दर्द-ए-जिगर क्या है सनम लोग नहीं जानेंगे
सारा जहाँ भूल गए हम दीवानेपन में
हमने बसाया है तुम्हें दिलरुबा दर्पण में
लो हमने किया इकरार बताओ हम क्या करें
हमको हुआ है प्यार ...
