Browse songs by

ham yaar hai.n tumhaare ... hamase milaa karo

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image

हम यार हैं तुम्हारे दिलदार हैं तुम्हारे हम से मिला करो
कोई शिकवा अगर हो और शिकायत अगर हो हम से गिला करो
जां मैने भी प्यार किया है
हाँ मैने भी प्यार किया है

हम प्यार हैं तुम्हारे दिलदार हैं तुम्हारे हम से मिला करो
ओ हम से मिला करो
कोई शिकवा अगर हो और शिकायत अगर हो हम से गिला करो
ओ हम से गिला करो
जां मैने भी प्यार किया है
हाँ मैने भी प्यार किया है
हम यार हैं तुम्हारे ...

ज़ुल्फ़ों को गिरा के पलकों को झुकाना
सीखा है कहाँ से ये जादू चलाना
आता है तुम्हें तो यूँ बातें बनाना
जाओ जी हटो भी छोड़ो यूँ सताना
छा रही है खुमारी बढ़ रही है बेकरारी यूँ न हँसा करो
ओ कोई शिकवा अगर हो ...

हो हो हो ओ हो हो हो
दीवानों के जैसे करते हो शरारत
हम को तो पता है तेरे दिल की हक़ीकत
समझो न ज़रा तुम मौसम का इशारा
ऐसे तो अकेले न होगा गुज़ारा
ऐसे आहें भरो ना मस्तियाँ यूँ करो ना ज़िद न किया करो
कोई शिकवा अगर हो ...

आ आ अं ऊ ऊ ऊ
हम प्यार हैं तुम्हारे दिलदार हैं तुम्हारे हम से मिला करो
कोई शिकवा अगर हो और शिकायत अगर हो हम से गिला करो
पर तुम मिला करो
जां मैने भी प्यार किया है
हाँ मैने भी प्यार किया है
हम यार हैं तुम्हारे ...

हूं हूं

there is a friend for little children
above the bright blue skies
a friend who never changes
whose love never dies
unlike our friends by nature
who change with changing years
this friend is always with us
His name is God alone

कैसे मैं भुला दूँ वो बीते हुए पल
हर लम्हा सताए वो गुजरा हुआ कल
कैसे मैं बताऊँ ये मुश्किल राज़ है
कल आए ना कभी जो है वो आज है
मेरी जां पास आ के बोल दो मुस्कुरा के चुप न रहा करो
कोई शिकवा अगर हो...


फूलों की वादियाँ बर्फ़ीले रास्ते
हैं जान-ए-तमन्ना सब तेरे वास्ते
फूलों में है चुभन सर्दी में अगन है
साँसों में रात दिन ये कैसी जलन है
हे हे हे हे हे हे हे हा हा हा हा हे हे हे हे
सर्द ठंडी हवाएँ कह रही हैं फ़िज़ाएँ यूँ न जला करो
कोई शिकवा अगर हो...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image