Browse songs by

ham vo diivaane hai.n jo taazaa havaa lete hai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हम वो दीवाने हैं जो ताज़ा हवा लेते हैं
खिड़कियाँ खोल के मौसम का मज़ा लेते हैं
खिड़कियाँ खोल के ...

ऐसा लगता है उन्हें इश्क़ हुआ है हम से
सामना होते ही नज़रों को झुका लेते हैं
खिड़कियाँ खोल के ...

पीने वाला ही नहीं कोई हमारे जैसा
हम जहाँ जाते हैं मैखाना बना लेते हैं
खिड़कियाँ खोल के ...

हम को उस वक़्त नज़र ताजमहल आता है

सच बता दे ऐ भोली भाली
तू है किस देस की रहने वाली
तेरा चौकस मराठी बदन है
ओ राजपूती तेरा बाँकपन है
ज़ुल्फ़ बंगाल की काली काली
नागन आसाम की तुझ में पाई
देखने की अदा है बिहारी
उड़ीसा की है तुझ में खुमारी
आंध्रा के नमक में ढली है
और कश्मीर की तू कली है
ळखनऊ जैसी है तुझ में नज़ाकत
मध्यप्रदेश की है शरारत
ताजगी तुझ में मद्रास की है
खुश्बू मैसूर की संदली है
भोलापन तुझ में गुजरात का है
केरला का तू रोशन दिया है
तूने पाई है गोवा की मस्ती
तुझमें पंजाब की तंदुरुस्ती
दिल की दिल्ली तेरी राजधानी
सारी दुनिया तेरी है दीवानी

हम को उस वक़्त नज़र ताजमहल आता है
जब वो अंगड़ाई को हाथ अपने उठा लेते हैं
खिड़कियाँ खोल के ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image