ham unake paas aate hai.n
- Movie: Naya Ghar
- Singer(s): Talat Mehmood
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Shekhar, Geeta Bali, Leela Chitnis
- Year/Decade: 1953, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हम उनके पास आते हैं वो हमसे दूर जाते हैं
तड़प कर दास्ताँ अपनी बहारों को सुनाते हैं
बहारों को सुनाते हैं
हम उनके पास आते हैं
जबसे हमको प्यार हुआ है
जीना भी दुश्वार हुआ है -२
सहारे जब न पाते हैं
तो फिर घबरा ही जाते हैं
तड़प कर दास्ताँ अपनी बहारों को सुनाते हैं
बहारों को सुनाते हैं
हम उनके पास आते हैं
बिन तेरे वीरान रहा है
गुलशन का हर फूल ख़िज़ाँ है -२
तुझे अरमाँ बुलाते हैं
नये तूफ़ाँ उठाते हैं
तड़प कर दास्ताँ अपनी बहारों को सुनाते हैं
बहारों को सुनाते हैं
हम उनके पास आते हैं
दर्द में डूबी शाम न पूछो
आहों का अंजाम न पूछो -२
शमा ग़म की जलाते हैं
अंधेरे बढ़ते जाते हैं
तड़प कर दास्ताँ अपनी बहारों को सुनाते हैं
बहारों को सुनाते हैं
हम उनके पास आते हैं
Comments/Credits:
% Song Courtesy: http://www.indianscreen.com
