ham tumhe.n itanaa pyaar kare.nge
- Movie: Bees Saal Baad
- Singer(s): Anuradha Paudwal, Mohammed Aziz
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anjaan
- Actors/Actresses: Dimple Kapadia, Anupam Kher, Jagdeep, Mithun, Meenakshi, Shakti Kapoor, Amjad Khan
- Year/Decade: 1988, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हम तुम्हें इतना प्यार करेंगे
कि लोग हमें याद करेंगे
हम भूले तो हम हरजाई तुम भूलोओ तो तुम हरजाई हो
हमने आज किया ये वादा हमने आज कसम उठाई
साथ जियेंगे साथ मरेंगे
कि लोग हमें याद करेंगे ...
याद तुम्हें हम कर के सोये नाम तुम्हारा हम लेकर जागे
सारी दुनिया रह गई पीछे और निकल आये हम आगे
अब दुनिया से हम न डरेंगे
कि लोग हमें याद करेंगे ...
न कोई डर न कोई ग़म दिल में हमेशा प्यार का मौसम
इस दुनिया में जी नहीं लगता छोड़ के इस दुनिया को अब हम
इक दूजे के दिल में रहेंगे
कि लोग हमें याद करेंगे ...