Browse songs by

ham tumase wafaa karate tum hamase wafaa karate

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


र : हम तुमसे वफ़ा करते तुम हमसे वफ़ा करते
जो फ़र्ज़ मुहब्बत का हम दोनों अदा करते

सु : मंज़ूर जो की दूरी होगी कोई मजबूरी -२
बेबस न अगर होते क्यूँ तुमको जुदा करते
हम तुमसे वफ़ा करते तुम हमसे वफ़ा करते

र : जिस दिल में मुहब्बत के अरमान बसाये थे -२
तुमको न ख़याल आया उस दिल पे जफ़ा करते
हम तुमसे वफ़ा करते तुम हमसे वफ़ा करते

सु : तुम दूर हो क्या जानो जीते हैं या मरते हैं -२
गर देख लिया होता हमसे न गिला करते
हम तुमसे वफ़ा करते तुम हमसे वफ़ा करते
जो फ़र्ज़ मुहब्बत का हम दोनों अदा करते

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image