ham tumase wafaa karate tum hamase wafaa karate
- Movie: Shaan
- Singer(s): Mohammad Rafi, Suraiyya
- Music Director: Hansraj Behl
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Rahman, Suraiyya, David, Cukoo, Manorama, Amar, Sapru, Chand
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
र : हम तुमसे वफ़ा करते तुम हमसे वफ़ा करते
जो फ़र्ज़ मुहब्बत का हम दोनों अदा करते
सु : मंज़ूर जो की दूरी होगी कोई मजबूरी -२
बेबस न अगर होते क्यूँ तुमको जुदा करते
हम तुमसे वफ़ा करते तुम हमसे वफ़ा करते
र : जिस दिल में मुहब्बत के अरमान बसाये थे -२
तुमको न ख़याल आया उस दिल पे जफ़ा करते
हम तुमसे वफ़ा करते तुम हमसे वफ़ा करते
सु : तुम दूर हो क्या जानो जीते हैं या मरते हैं -२
गर देख लिया होता हमसे न गिला करते
हम तुमसे वफ़ा करते तुम हमसे वफ़ा करते
जो फ़र्ज़ मुहब्बत का हम दोनों अदा करते