ham tumase naa kuchh kah paa_e
- Movie: Ziddi
- Singer(s): Hariharan
- Music Director: Dilip Sen-Sameer Sen
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Sunny Deol, Raveena Tandon
- Year/Decade: 1997, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हम तुम से ना कुछ कह पाए तुम हम से ना कुछ कह पाए
लगता है डर ये बात ये दिल की दिल में ना रह जाए
हम तुम से ना ...
तुम सुनो गौर से क्या कह रहा है समां
हमनशी छेड़ दो चाहत भरी दास्तां
कितने दिनों तक कुछ ना बताएं तुम हम को तड़पाए
हम तुम से ना ...
