Browse songs by

ham tumase mile phir judaa ho ga_e

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ल : ( हम तुमसे मिले फिर जुदा हो गए
कि : देखो फिर मिल गए
ल : अब हो के जुदा
कि : फिर मिलें न मिलें
ल : क्यूँ न ऐसा करें
दो : मिल जाएँ चलो हम सदा के लिए ) -२

कि : दिल में हमें तुम बसा लो सारे जहाँ से छुपा लो
ल : लो हम बन्द करते हैं आँखें लो हमको हमसे चुरा लो
हो ढूँढते सब रहें
हम तुमसे मिले ...

छोटी सी ये ज़िन्दगानी उससे भी छोटी जवानी
कि : हो न कभी ख़त्म लेकिन ये दो दिलों की कहानी
तुम कहो हम सुनें तुम सुनो हम कहें
हम तुमसे मिले ...

दो : हम एक हैं दो नहीं हैं दो नाम हैं क्यूँ हमारे
हम और कुछ भी नहीं हैं हम हैं दीवाने तुम्हारे
बस इसी नाम से सब पुकारें हमें
हम तुमसे मिले ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image