ham tum dono.n javaa.n hai.n dil bekaraar hai
- Movie: Do Hazaar Ek/ 2001
- Singer(s):
- Music Director: Anand Raj Anand
- Lyricist: Dev Kohli, Manoj Darpan
- Actors/Actresses: Jackie Shroff, Deven Verma, Dimple Kapadia, Suresh Oberoi, Tabu, Sadashiv, Gulshan
- Year/Decade: 1998, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हम तुम दोनों जवां हैं दिल बेकरार है
झरनों के झांझरों में मीठी झनकार है
यही तो प्यार है
हम तुम दोनों ...
तुझे छू के जलने लगा है साजन क्यूं मेरा ये बदन
ना जानूं मुझे क्या पता है लगी है ये कैसी अगन
तू है सामने फिर भी तेरा इंतज़ार है
यही तो प्यार है यही प्यार है
मेरे दिल पे होने लगा ये कैसा चाहत का असर
मैं तेरे बिना कुछ नहीं हूँ नहीं तुझे क्या खबर
क्या नहीं ये खबर
तू है ज़िंदगी मेरी मुझको एतबार है
कैसी गुमसुम हवा है हल्का हल्का नशा है
रहो पास पास मेरे क्यूं ये कह रहा है
यही तो प्यार है यही प्यार है