ham to kitano.n ko mahazabii.n kahate
- Movie: Visaal (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Gulzar
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हम तो कितनों को महज़बीं कहते
आप हैं इसलिये नहीं कहते
चाँद होता न आसमाँ पे अगर
हम किसे आप सा हसीं कहते
आपने औरों से कहा सब कुछ
हमसे कुछ तो कभी कहीं कहते
रात देखा था जाते जाते उन्हें
चाँद को अपना जाँनशीं कहते
