ham to hai.n parades me.n, des me.n nikalaa hogaa - - Jagjit Singh
- Movie: non-Film
- Singer(s): Jagjit Singh
- Music Director:
- Lyricist: Dr. Rahi Masoom Reza
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हम तो हैं परदेस में, देस में निकला होगा चांद - २
अपनी रातकी छत पर कितना, तनहा होगा चांद हो ओ ओ
हम तो हैं परदेस में, देस में निकला होगा चांद ...
जिन आँखों में काजल बन कर तैरी काली रात हो - २
उन आँखों में आँसू का एक कतरा होगा चांद हो
हम तो हैं परदेस में, देस में निकला होगा चांद ...
रात ने ऐसा पेच लगाया, टूटी हाथ से डोर हो - २
आँगन वाले नीम में जाकर अटका होगा चांद हो
हम तो हैं परदेस में, देस में निकला होगा चांद ...
चांद बिना हर दिन यूँ बीता जैसे युग बीतें हो - २
मेरे बिना किस हाल में होगा, कैसा होगा चांद हो
हम तो हैं परदेस में, देस में निकला होगा चांद ...
अपनी रातकी छत पर कितना, तनहा होगा चांद हो ओ ओ
हम तो हैं परदेस में, देस में निकला होगा चांद ...
Comments/Credits:
% Credits: rec.music.indian.misc (USENET newsgroup) % Naveen Shetty (shetty@watson.ibm.com) % C.S. Sudarshana Bhat (ceindian@utacnvx.uta.edu) % Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)