ham pyaar tumhe.n ... hame.n apanaa banaa kar dekho
- Movie: Apna Banake Dekho
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: Ravi
- Lyricist: S H Bihari
- Actors/Actresses: Manoj Kumar, Asha Parekh, Achala Sachdev, Sundar, Nazir Husain
- Year/Decade: 1962, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
र : हम प्यार तुम्हें करते हैं हमें अपना बना कर देखो
आ : इस बात से हम डरते हैं आँखें न मिला के देखो
र : हम प्यार तुम्हें ...
ये चाँद से चेहरे पे लहराती हुई ज़ुल्फ़ें
दीवाना बनाती हैं बलखाती हुई ज़ुल्फ़ें
ज़ुल्फ़ों की घटाओं को चेहरे से हटा के देखो
हम प्यार तुम्हें ...
आ : क्यों इतने दीवाने हो ऐ जलवों के सौदाई
ऐसी भी भला हममें क्या बात नज़र आई
देखो तो मगर हमको कुछ होश में आकर देखो
र : हम प्यार तुम्हें ...
चलके तो ज़रा देखो इन प्यार की राहों में
आ : आ जाएँ न कहीं हम दुनिया की निगाहों में
र : दम भर के लिए ऐसी दुनिया को भुला कर देखो
हम प्यार तुम्हें ...