Browse songs by

ham pyaar kaa saudaa karate hai.n ek baar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हम प्यार का सौदा करते हैं एक बार -२
चाहे मिट जाएँ चाहे मर जाएँ -२
हम प्यार का सौदा ...

इश्क़ तेरा आग है तो इसमें जलते जाएँगे
मौत हो या ज़िन्दगी हम साथ चलते जाएँगे
हम वो नहीं हैं प्यार के राही जो दुनिया से डर जाएँ
हम प्यार का सौदा ...

चाहे बदले आसमाँ और चाहे बदले ये ज़मीं
आँख नीची हो वफ़ा की ऐसा हो सकता नहीं
हम तूफ़ाँ में डाल के कश्ती डूब के पार उतर जाएँ
हम प्यार का सौदा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image