ham panchhii masataane ek hii dhun hai
- Movie: Dekh Kabira Roya
- Singer(s): Geeta Dutt, Lata Mangeshkar, Seeta
- Music Director: Madan Mohan
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Anita Guha, Ameeta, Anoop Kumar, Shubha Khote, Daljeet
- Year/Decade: 1957, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

को : हम पन्छी मसताने -२
ल : एक ही धुन है
गी : एक ही मन्ज़िल
दो : प्यार के हम दीवाने
हम पन्छी मसताने -२
ल : ( धरती को छोड़ कर पीछे
बादल के पार जाना है ) -२
गी : चुन-चुन के शोख़ तारों को
एक आशियाँ बनाना है
ल : एक लगन है
गी : एक ही मस्ती
को : इक जैसे अफ़साने
हम पन्छी मसताने -२
ल : ( दिल की लगी ये कहती है
रुकने का नाम मत लेना ) -२
गी : तूफ़ान रे (?) सितारों के
छुपने का नाम ना लेना
ल : प्यार शमा है
गी : हम दिलवाले
को : उसी के हैं परवाने
हम पन्छी मसताने -२
ल : ( इक साथ चल पड़े हैं तो
मन्ज़िल को ढूँढ ही लेंगे ) -२
गी : जिस दिल में घर बनाना है
उस दिल को ढूँढ ही लेंगे
को : हम अलबेले
आज चले हैं
दुनिया नई बसाने
हम पन्छी मसताने -२
एक ही धुन है
एक ही मन्ज़िल
प्यार के हम दीवाने
हम पन्छी मसताने -२
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
