Browse songs by

ham laakh chhupaa_e.n pyaar magar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हम लाख छुपाएं प्यार मगर दुनिया को पता चल जाएगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से मिलने का मज़ा तो आएगा

तुम कितने भोले भाले हो हर बात को खेल समझते हो
मैं जब दुनिया की कहता हूँ तुम अपने दिल की कहती हो
यह प्यार हमारा रब जाने ( जाने क्या रंग लाएगा ) -२
लेकिन छुप छुप के ...

ये मस्त हवा महकी ये फ़िज़ा आँखों में नशा सा छाता है
इक रंग ख़ुशी का आता है इक रंग ख़ुशी का जाता है
ये मीठा मीठा दर्द मुझे दिन रात यूँ ही तड़पाएगा
लेकिन छुप छुप के ...

तुम इन बाँहों के घेरे में आँखें बन्द करके सो जाओ
कल क्या होगा ये भूल के तुम मीठे सपनों में खो जाओ
मैं रखवाला इस तन मन का जो होगा देखा जाएगा
लेकिन छुप छुप के ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image