ham judaa ho ga_e raaste kho ga_e
- Movie: Gadar - Ek Prem Katha
- Singer(s): Udit Narayan, Preeti Uttam, Rakesh P.
- Music Director: Uttam Singh
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Sunny Deol, Amrish Puri, Ameesha Patel
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हम जुदा हो गए रास्ते खो गए
मगर हम मिलेंगे ये याद रखना मेरी राह तकना
हम जुदा हो गए ...
कागज़ हो तो फाड़ दूँ धागा हो तो काट दूँ
दुनिया हो तो छोड़ दूँ वादा कैसे तोड़ दूँ
इस वादे पे मुझको अब जीना अब मरना सजना
हम जुदा हो गए ...
ऐ हवा तू ही जा जा के उनको सुना हाल मेरा है क्या
ऐसे जी रही हूँ मैं जैसे मर रही हूँ मैं
नाम तेरा रात दिन याद कर रही हूँ मैं
लोगों ने तोड़ा है हर सपना मेरे दिल का
हम जुदा हो गए ...
