Browse songs by

ham judaa ho ga_e raaste kho ga_e

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हम जुदा हो गए रास्ते खो गए
मगर हम मिलेंगे ये याद रखना मेरी राह तकना
हम जुदा हो गए ...

कागज़ हो तो फाड़ दूँ धागा हो तो काट दूँ
दुनिया हो तो छोड़ दूँ वादा कैसे तोड़ दूँ
इस वादे पे मुझको अब जीना अब मरना सजना
हम जुदा हो गए ...

ऐ हवा तू ही जा जा के उनको सुना हाल मेरा है क्या
ऐसे जी रही हूँ मैं जैसे मर रही हूँ मैं
नाम तेरा रात दिन याद कर रही हूँ मैं
लोगों ने तोड़ा है हर सपना मेरे दिल का
हम जुदा हो गए ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image