ham jii le.nge bin tumhaare ... kyuu.Nki tum merii zindagii ho
- Movie: Dillagi
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Mukesh
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Johnny Walker, Mala Sinha, Vijay Kumar, Nazima, Sanjay
- Year/Decade: 1966, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मु : हम जी लेंगे बिन तुम्हारे तुम फिर ये कभी न कहना
मेरी जाँ क्यूँकि तुम मेरी ज़िन्दगी हो
तुम मेरी मेरी ज़िन्दगी हो
ल : तुम जाओ कहीं भी प्यारे मेरे दिल के क़रीब रहना
सजना क्यूँकि तुम मेरी ज़िन्दगी हो
तुम मेरी मेरी ज़िन्दगी हो
मु : आती बहारें न गुल कभी खिलते
तुम ज़िन्दगी में जो हमसे न मिलते
ल : यूँ मेरे दिल में तुम आए हो मचल के
उलझा दे आँचल हवा जैसे चल के
मु : लटें हिल रही हैं कुछ ऐसे तुम्हारी
अभी है तसल्ली अभी बेक़रारी
ल : मेरे पास आओ ये नाज़ुक घड़ी है
कोई शै मेरे दिल के पीछे पड़ी है
मेरे अरमाँ मेरे सहारे मेरे दिल के क़रीब रहना
सजना क्यूँकि तुम मेरी ...
मु : तुम मेरी मेरी ज़िन्दगी हो
ल : दुनिया है क़ातिल पकड़ लो ये बाँहें
रोके खड़ी हैं मुहब्बत की राहें
मु : जो तेरी धुन में निकल पड़े घर से
वो क्या रुकेंगे ज़माने के डर से
ल : यहाँ इश्क़ को क़त्ल होते ही देखा
सदा हुस्न को छुपकर रोते ही देखा
मु : हमें तुमने चाहा तो कैसे मिटेंगे
नज़र डाल दोगी तो हम जी उठेंगे
मर जाएंगे ग़म के मारे तुम फिर ये कभी न कहना
मेरी जाँ क्यूँकि तुम मेरी ज़िन्दगी हो ...
ल : तुम मेरी मेरी ज़िन्दगी हो
दो : तुम मेरी मेरी ज़िन्दगी हो -२