ham jab simaT ke aapakii baa.Nho.n me.n aa gaye
- Movie: Waqt
- Singer(s): Asha Bhonsle, Mahendra Kapoor
- Music Director: Ravi
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Shashikala, Shashi Kapoor, Sunil Dutt, Balraj Sahni, Sharmila Tagore, Sadhana, Raj Kumar
- Year/Decade: 1965, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
म : ओ
आ : हम जब सिमट के आपकी बाँहों में आ गये -२
लाखों हसीन ख़ाब निगाहों में आ गये
हम जब सिमट के आपकी बाँहों में आ गये -२
म : आ
आ : ख़ुश्बू चमन को छोड़ के साँसों में घुल गई -२
लहरा के अपने आप जवाँ ज़ुल्फ़ खुल गई
हम अपनी दिल पसंद पनाहों में आ गये
हम जब सिमट के आपकी बाँहों में आ गये
म : लाखों हसीन ख़ाब निगाहों में आ गये
आ : हम जब सिमट के आपकी बाँहों में आ गये
म : कह दी है दिल की बात नज़ारों के सामने -२
इक़रार कर लिया है बहारों के सामने
दोनों ज़हान आज गवाहों में आ गये
आ : हम जब सिमट के आपकी बाँहों में आ गये
म : लाखों हसीन ख़ाब निगाहों में आ गये
आ : हम जब सिमट के आपकी बाँहों में आ गये
आ : मस्ती भरी घटाओं की परछाइयों तले
दो : मस्ती भरी घटाओं की परछाइयों तले
हाथों में हाथ थाम के जब साथ हम चले
शाख़ों से फूल टूट के राहों में आ गये
आ : हम जब सिमट के आपकी बाँहों में आ गये
म : लाखों हसीन ख़ाब निगाहों में आ गये
आ : हम जब सिमट के आपकी बाँहों में आ गये
Comments/Credits:
% Song Courtesy: http://www.indianscreen.com