ham ishq me.n barabaad hai.n barabaad rahe.nge
- Movie: Ankhen
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Madan Mohan
- Lyricist: Raja Mehdi Ali Khan
- Actors/Actresses: Nalini Jaywant, Shekhar
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हम इश्क़ में बरबाद हैं बरबाद रहेंगे
दिल रोयेगा तेरे लिए आँसू न बहेंगे
सीने में छुपा रखेंगे हम राज़-ए-मुहब्बत
हम राज़-ए-मुहब्बत
ऐ जान-ए-वफ़ा तुझ से मुहब्बत न करेंगे
तुझे रुसवा न करेंगे
हम बरबाद रहेंगे ...
क़िसमत से शिक़ायत है गिला तुझ से नहीं है
गिला तुझ से नहीं है
तू ने जो दिय दर्द वो हँस हँस के सहेंगे
हम बरबाद रहेन्गे ...
ढूँढेंगी न अब तुझ को ये बेनूर निगाहें
ये बेनूर निगाहें
तू सामने भी आए तो देखा न करेंगे
हम बरबाद रहेंगे ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Prithviraj Dasgupta % Date: Feb 23, 2000