ham ishq ke maaro.n ko do dil to diye hote
- Movie: Bilwamangal
- Singer(s): Suraiyya
- Music Director: Bulo C Rani
- Lyricist: D N Madhok
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1954, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हम इश्क़ के मारों को दो दिल तो दिये होते
हम ने न कभी उन के अहसान लिये होते
इक दिल जो कभी रोता, दूजे से बहल जाते
आहें न भरी होती, शिकवे न किये होते
आते कि न आते वो, परवाह किसे होती
फ़ुर्क़त में किसी के न, मर मर के जिये होते
