Browse songs by

ham hai.n raahii pyaar ke, hamase kuchh na boliye

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हम हैं राही प्यार के, हमसे कुछ न बोलिये - ३
जो भी प्यार से मिला, हम उसी के हो लिये - २
हम उसी के हो लिये
जो भी प्यार से मिला, हम उसी के हो लिये

दर्द भी हमें क़ुबूल, चैन भी हमें क़ुबूल - २
हमनें हर तरह के फूल, हार में पिरो लिये, - २
जो भी प्यार से मिला ...

धूप थी नसीब में, तो धूप में लिया है दम - २
चाँदनी मिली तो हम, चाँदनी में सो लिये - २
जो भी प्यार से मिला ...

दिल पे आसरा किये, हम तो बस यूँहीं जिये - २
एक कदम पे हँस लिये, एक कदम पे रो लिये - २
जो भी प्यार से मिला ...

राह में पड़ें हैं हम, कबसे आप की क़सम - २
देखिये तो कम से कम, बोलिये ना बोलिये - २
जो भी प्यार से मिला ...

हम हैं राही प्यार के, हमसे कुछ न बोलिये
जो भी प्यार से मिला, हम उसी के हो लिये

Comments/Credits:

			 % Credits: Kannan Muthukaruppan (mkannan@plane.cs.berkeley.edu)
%          Satish Subramanian (subraman@cs.umn.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image