ham hai.n nashe me.n
- Movie: Sehra
- Singer(s): Chorus, Asha Bhonsle
- Music Director: Ramlal
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Sandhya
- Year/Decade: 1963, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हम हैं नशे में तुम हो नशे में
आँखें मिलीं हैं उसी का नशा है
हम हैं नशे में ...
कल रात देखा था अलबेला सपना
मन चाहे बालम को पाया था अपना
फिर मैं न सोयी
सपनों में खोयी
आहें भरीं हैं उसी का नशा है
हम हैं नशे में ...
नशा प्यार का है उमर भर रहेगा
उल्फ़त के मौजों में ये दिल बहेगा
मैं बन के नदिया
लहरा रही हूँ
लहरें उठीं हैं उसी का नशा है
हम हैं नशे में ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar
