ham dono.n jaisaa hai kaun yahaa.N
- Movie: Mere Yaar Ki Shaadi Hai
- Singer(s): Sunidhi Chauhan, KayKay
- Music Director: Jiit Pritam
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Jimmy Shergil, Sanjana, Uday Chopra
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हम दोनों जैसा है कौन यहाँ
रंगीन किया है हमीं ने ये समां
हमसा कोई कहाँ हो हो हो हो ओ ओ ओ ओ
हम दोनों जैसा ...
कोई क्यूँ ना मिला क्यूँ हो इसका गिला
हम जवाँ हम हसीं हमको ग़म भी नहीं
ये प्यारा नज़ारा पागल न कर दे मेरे दिल को
हम दोनों जैसा ...
कोई जो साथ है प्यारी हर बात है
खुल गए रास्ते प्यार के वास्ते
कोई आया तो पाया इस दिल ने भी अपनी मंज़िल को
हम दोनों जैसा ...
