Browse songs by

ham dillii dillii jaaye.nge

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हम दिल्ली दिल्ली जायेंगे हम अपना हिन्द बनायेंगे
दिल्ली दिल्ली जायेंगे हम अपना हिन्द बनायेंगे
फ़ौजी बन के रहना है, दुख दर्द मुसीबत सहना है
अब फ़ौजी बन के रहना है, दुख दर्द मुसीबत सहना है

सुभाश का ये कहना कहना है
चलो दिल्ली चल के रहना है
हम दिल्ली दिल्ली जायेंगे हम अपना हिन्द बनायेंगे
दिल्ली दिल्ली जायेंगे हम अपना हिन्द बनायेंगे

हम गोली खा के झूमेंगे मौत को बढ़ के चूमेंगे
मतवाले बन आज़ादी के हम दरिया जुंग का घूमेंगे
गोली खा के झूमेंगे मौत को बढ़ के चूमेंगे
मतवाले बन आज़ादी के हम दरिया जुंग का घूमेंगे
सुभाश हमारा हाबी है
ग़्हुलामी के तालों की चाभी है
जैसा ख़तरा बाकी है
ख़ुदा भी हमारा साथी है
हम दिल्ली दिल्ली जायेंगे हम अपना हिन्द बनायेंगे
दिल्ली दिल्ली जायेंगे हम अपना हिन्द बनायेंगे

फ़ौजी बन के जायेंगे और दिल्ली को सजायेंगे
फ़ौजी बन के जायेंगे दिल्ली को सजायेंगे
ज़ालिम फ़िरंगी क़ौम का हम नाम-ओ-निशा मिटायेंगे

हम दिल्ली दिल्ली जायेंगे हम अपना हिन्द बनायेंगे
दिल्ली दिल्ली जायेंगे हम अपना हिन्द बनायेंगे
फ़ौजी बन के रहना है, दुख दर्द मुसीबत सहना है
अब फ़ौजी बन के रहना है, दुख दर्द मुसीबत सहना है

सुभाश का ये कहना कहना है
चलो दिल्ली चल के रहना है

Comments/Credits:

			 % Credits: Prithviraj Dasgupta, Adi Golikeri
% This was the march song of Azaad Hind fauj
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image