ham dil kaa ka.Nval de.nge jisako
- Movie: Zindagi
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Rajendra Kumar, Vyjayantimala, Raj Kumar
- Year/Decade: 1964, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हम दिल का कँवल देंगे जिसको होगा कोई एक हज़ारों में
सागर में कहीं ज्यों इक मोती जैसे चंदा कई सितारों में
ये रूप-रंग की फुलवारी उसके लिए ही ये फूल खिले
सब कुछ देना है सौंप उसे जिस दिन जिस पल वो आन मिले
बागों में उसी के चर्चे हैं है उसकी बात बहारों में
किसने दिल जीता ताक़त से चाहत कब आग से डरती है
नादान शिकारी क्या जाने हिरनी किस राग पे मरती है
तलवार का ज़ोर नहीं चलता हो जाती है बात इशारों में