ham chup hai.n ki dil sun rahe hai.n
- Movie: Faasale
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Kishore Kumar
- Music Director: Shiv-Hari
- Lyricist: Shahryar
- Actors/Actresses: Sunil Dutt, Rekha, Raj Kiran, Farooq Sheikh, Deepti Naval, Rohan Kapoor
- Year/Decade: 1985, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ल : हम चुप हैं कि दिल सुन रहे हैं
धड़कनों को आहटों को
साँसें रुक सी गई हैं
दो : हम चुप हैं ...
कि : देखो अब दुनिया को गौर से
पहले से नई पहले से हसीं
ल : हम तुमको मिलना था मिल गए
क्या ये आसमाँ कौन ये ज़मीं
हम जो देखें तुमको देख
साँसें रुक सी गई हैं
दो : हम चुप हैं ...
कि : लफ़्ज़ों में जिनको ना कह सके
आँखों से कहें होंठों से सुनें
ल : ख़ुश्बू के साए में बैठ के
फूल हम चुनें ख़्वाब हम बुनें
इसके आगे कुछ ना सोचें
साँसें रुक सी गई हैं
दो : हम चुप हैं ...
