ham bulaate hii rahe tum jalaate hii rahe
- Movie: Dekh Kabira Roya
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: Madan Mohan
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Anita Guha, Ameeta, Anoop Kumar, Shubha Khote, Daljeet
- Year/Decade: 1957, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
र : हम बुलाते ही रहे
तुम जलाते ही रहे
ओ सनम ये कहाँ की मोहब्बत है
आ : यूँ सताया न करो
दिल जलाया न करो
हमने कह तो दिया के मोहब्बत है
र : हम बुलाते ही रहे
तुम जलाते ही रहे
ओ सनम ये कहाँ की मोहब्बत है
हम बुलाते ही रहे
तुम जलाते ही रहे
आ : ( सीखी हैं कहाँ से ये शिक़ायतें
अच्छी नहीं देखो ऐसी आदतें ) -२
र : मुस्कुराते भी नहीं
पास आते भी नहीं
हमें कैसे यक़ीं आये उल्फ़त है
आ : यूँ सताया न करो
दिल जलाया न करो
हमने कह तो दिया के मोहब्बत है
र : हम बुलाते ही रहे
तुम जलाते ही रहे
ओ सनम ये कहाँ की मोहब्बत है
हम बुलाते ही रहे
तुम जलाते ही रहे
र : ( हम तुम्हें अपना बना चुके
दिल की ये दुनिया लुटा चुके ) -२
आ : हम तुम्हारे हैं सनम
ले लो कोई भी क़सम
हमने कब ये कहा तुमसे नफ़रत है
र : हम बुलाते ही रहे
तुम जलाते ही रहे
ओ सनम ये कहाँ की मोहब्बत है
आ : यूँ सताया न करो
दिल जलाया न करो
हमने कह तो दिया के मोहब्बत है
र : हम बुलाते ही रहे
तुम जलाते ही रहे
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)