Browse songs by

ham bhii kho ga_e hai.n dil bhii kho gayaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मु : हम भी खो गए हैं दिल भी खो गया है
कहते हैं प्यार जिसको शायद वो हो गया है
क : हम भी खो गए ...
दो : हम भी खो गए ...

मु : दिल हमको ढूँढता है हम दिल को ढूँढते हैं
मंज़िल पे हम खड़े हैं मंज़िल को ढूँढते हैं
क : दिल हमको ढूँढता ...
दो : कहते हैं प्यार जिसको ...

क : क्या चीज़ है मोहब्बत समझेगा क्या ज़माना
इतनी सी है कहानी इतना सा है फ़साना
मु : क्या चीज़ है मोहब्बत ...
दो : कहते हैं प्यार जिसको ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image