ham bhii akele tum bhii akele
- Movie: Shaan
- Singer(s): Mohammad Rafi, Suraiyya
- Music Director: Hansraj Behl
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Rahman, Suraiyya, David, Cukoo, Manorama, Amar, Sapru, Chand
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

र : हम भी अकेले तुम भी अकेले -२
आ जा लगा लें मोहब्बत के मेले
हम भी अकेले तुम भी अकेले
सु : हम भी अकेले तुम भी अकेले -२
आ जा लगा लें मोहब्बत के मेले
हम भी अकेले तुम भी अकेले
र : हो
मौसम जवान है दिल भी जवान है
सु : हो
मौसम जवान है दिल भी जवान है
पलकों में सोया हुआ सारा जहान है
हम भी अकेले तुम भी अकेले -२
सु : हो
पहली बरसात है ठण्डी-ठण्डी रात है
र : हो
पहली बरसात है ठण्डी-ठण्डी रात है
है चैन दिल से मिले दिल तो क्या ही बात है
हम भी अकेले तुम भी अकेले -२
र : हो
हसरत यही है दिल-ए-बेक़रार की
सु : हो
हसरत यही है दिल-ए-बेक़रार की
ऐसे में छेड़ पिया बात कोई प्यार की
हम भी अकेले तुम भी अकेले -२
आ जा लगा लें मोहब्बत के मेले
हम भी अकेले तुम भी अकेले
