Browse songs by

ham bahano.n ke li_e, mere bhaiyaa, aataa hai ek din

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हम बहनों के लिए मेरे भैया
आता है एक दिन साल में -२
आज के दिन मैं जहाँ भी रहूँ
चले आना वहाँ हर हाल में -२
हम बहनों के लिए मेरे भैया
आता है एक दिन साल में -२

(कितने दिन और कितनी रैनें
इस आँगन में रहना है मैंने) -२
परदेसी होती हैं बहनें
बाबुल जाने भेज दे मेरी
डोली कब ससुराल में
चले आना वहाँ हर हाल में

हम बहनों के लिए मेरे भैया
आता है एक दिन साल में -२
आज के दिन मैं जहाँ भी रहूँ
चले आना वहाँ हर हाल में -२

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Rajiv Shridhar 
% Date: 08/17/1995
% Credits: Ashok Dhareshwar  
% Editor: Rajiv Shridhar  
% Comments: Released in 1960
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image