ham aur tum aur ye Kushii ye qahaqahe ye dillagii
- Movie: Alibaaba
- Singer(s): Surendra, Waheedan Bai
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Dr Safdar 'Aah'
- Actors/Actresses: Surendra, Sardar Akhtar, Ghulam Mohammad, Waheedan Bai
- Year/Decade: 1940, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

सु : ( हम और तुम और ये ख़ुशी
ये क़हक़हे ये दिल्लगी
छिटकी हुई है चाँदनी ) -२
हम और तुम
व : ( अंगड़ाइयाँ भूतों (?) ने लीं
महका चमन कलियाँ खिलीं ) -२
आई हवा मस्ती भरी -२
हम और तुम और ये ख़ुशी
ये क़हक़हे ये दिल्लगी
छिटकी हुई है चाँदनी
हम और तुम
सु : ( दिल में हुजूम-ए-आरज़ू
आँसू में रस पहलू में तू ) -२
क़िसमत हमारी जाग उठी -३
हम और तुम और ये ख़ुशी
ये क़हक़हे ये दिल्लगी
छिटकी हुई है चाँदनी
हम और तुम
व : ( बाँहें गले में पड़ गईं
आँखों से आँख लड़ गईं ) -२
छलकी शराब-ए-ज़िंदगी -४
हम
और तुम
और ये ख़ुशी
ये क़हक़हे
ये दिल्लगी
दो : छिटकी हुई है चाँदनी
हम और तुम
