Browse songs by

ham apane dil kaa fasaanaa unhe.n sunaa na sake

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हम अपने दिल का फ़साना
उन्हें सुना न सके
लगी है आग़ जो -२
दिल में उसे बुझा न सके
हम अपने दिल का फ़साना
उन्हें सुना न सके

( तेरी तलाश में दर-दर की
ठोकरें खाईं ) -२
मेरी वफ़ा के क़दम फिर भी
डगमगा न सके

लगी है आग़ जो -२
दिल में उसे बुझा न सके
हम अपने दिल का फ़साना
उन्हें सुना न सके

( ज़रा तो सोच के उस दिल का
हाल क्या होगा
हाल क्या होगा ) -२
जो दूर रह न सके
तेरे पास आ न सके

लगी है आग़ जो -२
दिल में उसे बुझा न सके
हम अपने दिल का फ़साना
उन्हें सुना न सके

हम उनको याद न करते
पे दिल का क्या कीजे -२
हज़ार भूलना चाहा
मगर भुला न सके

लगी है आग़ जो -२
दिल में उसे बुझा न सके
हम अपने दिल का फ़साना
उन्हें सुना न सके

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image