Browse songs by

ham aisii qisamat ko ... ek din ha.Nsaaye

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अमी : हम ऐसी क़िसमत को क्या करें हाय हाय
के जो एक दिन हँसाये एक दिन रुलाये
एक दिन हँसाये एक दिन रुलाये

क़िसमत हमारी हमीं को सताये हाय
के जो एक दिन हँसाये एक दिन रुलाये
एक दिन हँसाये एक दिन रुलाये

अरु : दुनिया में पहले-पहले जब वो आयी
क़िसमत जो आयी
तो फूलों के संग-संग काँटे भी लायी
हम सब के आंगन में ऐसे बिछाये हाय
के जो एक दिन हँसाये एक दिन रुलाये
एक दिन हँसाये एक दिन रुलाये

अमी : रोने का दिन है मैं गाती हूँ गाना
दुख भूलने का है ये एक बहाना
कहती हूँ मैं दिल के टुकड़ों से हाय
बैठे रहो अपना दुखड़ा छुपाये -२
दुनिया की रीत भी कैसी है हाय
के जो एक दिन हँसाये एक दिन रुलाये
एक दिन हँसाये एक दिन रुलाये

अरु : आ
जो कुछ भी आता है आने दे बन्दे -२
जो कुछ भी जाता है जाने दे बन्दे
जो कुछ भी आता है आने दे बन्दे
दुनिया में सुख-दुख के दो दिन हैं हाय
के जो एक दिन हँसाये एक दिन रुलाये
एक दिन हँसाये एक दिन रुलाये
एक दिन
दो : हँसाये एक दिन रुलाये

Comments/Credits:

			 % Song Courtesy: http://hindi-movies-songs.com/
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image