ham aapakii aa.Nkho.n me.n, is dil ko basaa de.n to
- Movie: Pyaasa
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Guru Dutt, Rahman, Mala Sinha, Waheeda Rehman
- Year/Decade: 1957, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हम आप की आँखों में, इस दिल को बसा दें तो
हम मूँद के पलकों को, इस दिल को सज़ा दें तो
हम आप की आँखों में, इस दिल को बसा दें तो
(इन ज़ुल्फ़ों में गूँधेंगे, हम फूल मुहब्बत के
ज़ुल्फ़ों को झटक कर हम, ये फूल गिरा दें तो) - २
हम आप की आँखों में, इस दिल को बसा दें तो
(हम आपको ख्वाबों में, ला ला के सतायेंगे
हम आप की आँखों से, नींदें ही उड़ादें तो) - २
हम आप की आँखों में, इस दिल को बसा दें तो
(हम आपके कदमों पर, गिर जायेंगे ग़श खा कर
इस पर भी न हम अपने, आंचल की हवा दें तो) - २
(हम आप की आँखों में, इस दिल को बसा दें तो
हम मूँद के पलकों को, इस दिल को सज़ा दें तो) - २
Comments/Credits:
% Credits: This song was taken off soc.culture.indian % It was posted by: Srinivas Kandala (srini@csri.tornoto.edu) % Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
