ham aap me.n kuchh ho gayaa ... ham tumape marate hai.n
- Movie: Hum Tum Pe Marte Hain
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Chorus, Udit Narayan
- Music Director: Uttam Singh
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Anupam Kher, Govinda, Urmila Matondkar
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हम आप में कुछ हो गया कुछ मिल गया कुछ खो गया
जो चाहे तुम इसे मान लो लेकिन सुनो ये जान लो
हम तुमपे मरते हैं
हम आप में ...
नींद भी लूट ली चैन भी ले लिया
आपका आपके प्यार का शुक्रिया
आपसे है हमें ये गिला ओ पिया
जान क्यूं छोड़ ले लिया जब जिया
हम आप में ...
ओ आपके नाम से नाम हम जोड़ दें
ये कसम खाएं हम हर कसम तोड़ दें
तुम कहो ये गली ये शहर छोड़ दें
क्या गली क्या शहर हम जहां छोड़ दें
हम आप में ...
बस आपके हम हो गए
