halle halle zaraa haule haule ... ye raat aage challe
- Movie: Yeh Raaste Hain Pyaar Ke
- Singer(s): Chorus, Alka Yagnik, Vinod Rathod
- Music Director: Sanjeev Darshan
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Madhuri Dixit, Preity Zinta, Ajay Devgan
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हल्ले हल्ले ज़रा हौले हौले
हां ये रात आगे चल्ले ज़रा हल्ले हल्ले
कोई बात आगे चल्ले ज़रा हल्ले हल्ले
ये रात आगे चल्ले ...
रोज़ कहां ऐसी महफ़िल और ऐसी धूमधाम
यार बल्ले बल्ले
ये रात आगे चल्ले ...
ना वो मैं ना वो तू ना वो हम बदल गई दुनिया
रह गए पीछे दिल आगे निकल गई दुनिया
कौन कहाँ पर छोड़ घूमघाम
यार बल्ले बल्ले
ये रात आगे चल्ले ...
ता रा रारा छैंया छैंया छम्मा छम्मा
और बल्ले बल्ले
हल्ले हल्ले ज़रा ...
दिल में जो बस गया दिल से वो निकलता नहीं
आसमां का है ये फ़ैसला बदलता नहीं
फूल मिले या काँटे छड्ड छोड़ चूम चाम
दिल जल्ले जल्ले
ये रात आगे चल्ले ...
