halke halke chalo saa.Nvare
- Movie: Taangaawaali
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Hemant Kumar
- Music Director: Salil Choudhary
- Lyricist: Prem Dhawan
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1955, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ल: हल्के हल्के चलो साँवरे
प्यार की मस्त हवाओं में
दिल को ये डर है पहला सफ़र है
इन अलबेली राहों मे
हे: हल्के हल्के चला ना जाये
प्यार की मस्त हवाओं में
जब तक है दम चलो चलें हम
डाल के बाहें बाहों में ...
ल: बढ़ने लगी दिल की धड़कन
डोल रहा क्यों मेरा तन मन, हाय मेरा तन मन
हे: तू ही बता चैन कहाँ जब लागी लगन
दिल भी है तेरा, जाँ भी है तेरी
जब से बसी हो निगाहों में ...
हे: तू मंज़िल मैं राही तेरा
तेरे बिना क्या जीना मेरा, क्या जीना मेरा
ल: टूटे कभी ना छुटे कभी ये साथ पिया
प्यार की क़सम, संग रहेंगे हम
नील गगन की छाँव में ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar
