halachal ajab sii ho rahii hai mere dil me.n
- Movie: Surya
- Singer(s): Alka Yagnik, Udit Narayan
- Music Director: Aadesh Srivastava
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Milind Soman, Natanya Singh
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

उ : ( हलचल अजब सी हो रही है
मेरे दिल में -२ ) -२
अ : करूँ मैं करूँ क्या करूँ
चाहतों पे मेरा ज़ोर चलता नहीं
मैं हूँ मुश्क़िल में -२
उ : हलचल अजब सी हो रही है
मेरे दिल में -२
तुझको पलकों में रख लूँ अपनी बाँहों में भर लूँ
हाँ तुझको पलकों में रख लूँ अपनी बाँहों में भर लूँ
तेरी सूरत को जानाँ बन्द आँखों में कर लूँ
अ : माने ना मेरा कहना कोई इसको समझाए
मेरी चुनरी तो सर से अब सरकती ही जाए
उ : चल-चल मैं छुपा लूँ तुझको
मेरे दिल में -२
अ : करूँ मैं करूँ क्या करूँ
चाहतों पे मेरा ज़ोर चलता नहीं
मैं हूँ मुश्क़िल में -२
हलचल अजब सी हो रही है
मेरे दिल में -२
मेरे पैरों की पायल अब तो बजने लगी है
हाँ मेरे पैरों की पायल अब तो बजने लगी है
मेरे सपनों की डोली अब तो सजने लगी है
उ : होश में आऊँ कैसे मैं बहकने लगा हूँ
तेरी ख़ुश्बू से ओ दिलबर हाँ मैं महकने लगा हूँ
अ : पल-पल प्यास बढ़ने लगी
मेरे दिल में -२
उ : करूँ मैं करूँ क्या करूँ
चाहतों पे मेरा ज़ोर चलता नहीं
मैं हूँ मुश्क़िल में -२
हलचल
अ : हलचल
उ : अजब सी हो रही है
अ : अजब सी हो रही है
उ : मेरे दिल में
अ : मेरे दिल में
उ : मेरे दिल में
अ : मेरे दिल में
Comments/Credits:
% Producer: Lucky Star's Entertainment Ltd, www.luckystarsentertainment.net, contact@luckystarsentertainment.net % Director: Parto Ghosh % Audio: Lucky Star's Entertainment % Cassette: Royal Stereo LSFC 1013, Cost: Rs 45/-, CD: Royal Stereo LSFD 1013, Cost: Rs 55/-
