Browse songs by

hairaan dekh kar Kudaa ke shabaab ho

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हैरान देख कर हैरान देख कर हो ख़ुदा के शबाब हो
दुनिया में हाय दुनिया में पहली बार खिला वो गुलाब हो
हैरान देख कर ...

सावन की घटा चीर के निकली वो धूप हो
शायर न लिख सके वो गज़ल ऐसा रूप हो तुम ऐसा रूप हो
जल जाएंगे फ़रिश्ते वो इंतखाब हो
दुनिया में ...

अब तक ना किसी को मिला तुम वो खिताब हो
किस्मत में लिखा जो मेरी वो माहताब हो वो माहताब हो
जिसका नहीं जवाब कोई वो जवाब हो
दुनिया में ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image