Browse songs by

hai ##johny## kaa bhaa_ii ... jiite hai.n shaan se

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


है johnyका भाई इक़बाल इक़बाल का भाई गोविन्दा
अल्लाह जीजस राम के प्यार पे हम हैं ज़िंदा
कोई शिकायत नहीं अल्लाह से भगवान से
रूखी सूखी खाते हैं जीते हैं शान से

इन्सानियत ईमां अपना और प्यार हमारी बोली
अरे नफ़रत से नफ़रत करती है हम मस्तों की टोली
हिम्मत ना कभी हारी ना छोड़ी खुद्दारी
इन्हीं अदाओं पे हमने चाहा तुम्हें जी जान से
हमने प्यार का सबक लिया है गीता और क़ुरान से
कोई शिकायत नहीं ...

अरे दिल को किसी के क्या तोड़ेंगे फूल न हमने तोड़ा
हो पाया जिसे दिलों का दुश्मन उसे कभी न छोड़ा
ये रातें बारातें चाहतों की सौगातें
आज किसी ने किसी को देखा है अरमान से
हमने प्यार का सबक ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image