Browse songs by

hai diivaanaa ye ishq meraa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


है दीवाना ये इश्क़ मेरा हर घड़ी ले बस नाम तेरा
नाम तेरा नाम तेरा नाम तेरा
इन्कार में इकरार है क्या यही प्यार है
है दीवाना ये इश्क़ ...

ऊ कदम जो बहकने लगे पागल हुआ ये समां
नज़र जो सिमटने लगी तो झुकने लगा आसमां
फ़िज़ाओं में ऐसे इशारे हुए
दीवाने तेरे ये नज़ारे हुए
छाया है नशा
है दीवाना ये इश्क़ ...

न मुझको सुबह का पता न मुझको खबर शाम की
कहीं चैन लेने न दे मुहब्बत की ये बेखुदी
सनम टूट के मैं बिखरने लगी
तेरे बाज़ुओं में निखरने लगी
अब होश ना रहा
है दीवाना ये इश्क़ ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image