Browse songs by

hai ba.Daa anaa.Dii muNDaa goraa ra.ng dekh ke

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


है बड़ा अनाड़ी रब्बा इसको समझाना
इश्क़ में है डूबा कोई इसको समझाना
तेरी जवानी का निशाना हो गया
मुंडा गोरा रंग देख के दीवाना हो गया

होश मेरा खो गया है होश में न लाना
आ मेरी दिलजानी ज़रा आँख तो मिलाना
तेरी जवानी का निशाना हो गया
मुंडा गोरा रंग देख के ...

जहाँ जहाँ जाती हूँ वो वहाँ वहाँ आता है
सपने सजाता हुआ मेरे नखरे उठाता है
ये तो पागल हो गया है
रातों को जगाता है
कैसे बताऊं कि कैसे कैसे सताता है
मुश्किल इसे तो समझाना हो गया
मुंडा गोरा रंग देख के ...

छूने दे छूने दे तेरे गोरे गोरे गालों को
आजा मैं संवारूं तेरे काले काले बालों को
मेरा दिल तो खो गया है
तेरे ही ख्यालों में आई है प्यार की बहार
कई सालों में शमा को देखे परवाना हो गया
मुंडा गोरा रंग देख के ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image