had se zyaadaa aatii hai mujhako merii jaa.n terii yaad
- Movie: Chehara
- Singer(s): Kumar Sanu, Alka Yagnik
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Ayub Khan, Madhu
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हद से ज़्यादा आती है मुझको मेरी जां तेरी याद
इक तेरे आने से पहले इक तेरे जाने के बाद
हद से ज़्यादा ...
जब भी आए कोई आहट यूं लगे तुम आ गए
क्या बताऊं कैसे तुम यादों पे मेरी छा गए
ओ मैं दिलासा देके अपने प्यार को समझाती हूँ
तुम चले जाओगे ऐसा सोच के घबराती हूँ
हद से ज़्यादा ...
जागती हूँ ले के करवट अब तो सारी रात मैं
सोचती हूँ हर घड़ी बस अब तो तेरी बात मैं
इस हवा पे अपने दिल का हाल लिख के भेजता हूँ
किस तरह बेचैन हो के तेरा रस्ता देखता हूँ
हद से ज़्यादा ...
