haay ye judaa_ii kii choT burii hai
- Movie: Nili
- Singer(s): Suraiyya
- Music Director: S Mohinder
- Lyricist: Surjeet Sethi
- Actors/Actresses: Agha, Suraiyya, Dev Anand, Cukoo, Shyama Dulari
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हाय ये ये जुदाई की चोट बुरी
चोट बुरी है
दिल चैन न पाये
हाय ये जुदाई की
हाय ये जुदाई की
हाय ये जुदाई की चोट बुरी
चोट बुरी है दिल चैन न पाये
हाय ये जुदाई की
अभी हुये न ज़ख़्म पुराने -२
याद लगी फिर से तड़पाने -२
भूल जा ऐ दिल बीते ज़माने -२
ख़ुद क्यूँ आग लगाई -२
हाय ये जुदाई की
हाय ये जुदाई की चोट बुरी
चोट बुरी है दिल चैन न पाये
हाय ये जुदाई की
दिल का आईना टूट गया है -२
मेरा नसीबा फूट गया है -२
जब्त का दामन छूट गया है -२
कोई न धीर बँधाये -२
हाय ये जुदाई की
हाय ये जुदाई की चोट बुरी
चोट बुरी है दिल चैन न पाये
हाय ये जुदाई की
